Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogरायगढ़ पुलिस की विशेष पहल: मवेशियों की सुरक्षा के लिए रेडियम पट्टी...

रायगढ़ पुलिस की विशेष पहल: मवेशियों की सुरक्षा के लिए रेडियम पट्टी पहनाने अभियान शुरू

रायगढ़ पुलिस की विशेष पहल: मवेशियों की सुरक्षा के लिए रेडियम पट्टी पहनाने अभियान शुरू

एसपी दिव्यांग पटेल अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के साथ सड़कों पर घूमते मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी बांधी

रायगढ़, जिले में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में एक अनूठा अभियान चलाया गया, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग सहित शहरी क्षेत्रों में घूम रहे मवेशियों के गले में रेडियम पट्टा और सिंगों पर रेडियम टेप लगाए गए। इस कार्य का उद्देश्य न केवल वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि रात के समय सड़कों पर विचरण करने वाले मवेशियों को भी दुर्घटनाओं से बचाना है। कल शाम के समय स्वयं एसपी श्री दिव्यांग पटेल ट्रांसपोर्ट नगर मार्ग, नेशनल हाईवे-49 पर पहुंचे और अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के साथ सड़कों पर घूमते मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी बांधी। इस दौरान सीएसपी अनिल विश्वकर्मा, डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह, डीएसपी सुशांतो बनर्जी, निरीक्षक सुखनंदन पटेल, निरीक्षक राकेश शर्मा, अमित शुक्ला और निरीक्षक मोहन भारद्वाज भी उपस्थित रहे और पूरे उत्साह से इस नेक पहल में भाग लिया । इस दौरान अधिकारियों ने मवेशियों के लिए हरा चारा भी उपलब्ध कराया गया था । इससे पहले डीएसपी ट्रैफिक श्री उत्तम प्रताप सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने शहर और हाइवे पर मवेशियों के सिंगों पर रेडियम टेप लगाए जाने की कार्रवाई की गई थी। पुलिस अधिकारियों की यह पहल वाहन चालकों को दूर से ही मवेशियों की उपस्थिति का आभास कराने की दिशा में कारगर कदम मानी जा रही है। अभियान के दौरान मवेशी पालकों को समझाइश भी दी गई कि वे अपने मवेशियों को खुला छोड़कर सड़क पर न घुमने दें, जिससे मवेशी और वाहन दोनों सुरक्षित रहें। एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने जिले के सभी डीएसपी, थाना प्रभारियों और ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करें और मवेशियों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करें। पुलिस की यह मानवीय और सुरक्षात्मक पहल न केवल यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगी, बल्कि पशुओं की रक्षा में भी मील का पत्थर साबित होगी।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical