Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogमेडिकल कालेज हास्टल में बंदरों का आतंक, दो दिन में 4 जेआर...

मेडिकल कालेज हास्टल में बंदरों का आतंक, दो दिन में 4 जेआर बने शिकार

मेडिकल कालेज हास्टल में बंदरों का आतंक, दो दिन में 4 जेआर बने शिकार

रायगढ़। गजमार पहाड़ी जंगल से लखीराम मेमोरियल मेडिकल कालेज अस्पताल और हास्टल लगा हुआ है। जंगल और पहाड़ से बंदरो का झुंड रोजना हास्टल में आकर आतंक मचा रहे है। बीते दो दिन में महिला जेआर समेत 4 कर्मचारियों को उन्होंने अपना दंश का शिकार बनाकर काटने का प्रकरण आया है।
रायगढ़ मेडिकल कालेज हास्टल में इन दिनों बंदरों के झुंड ने दहशत फैला का रख दिया है। जिससे यहां पढ़ने वाले छात्र – छात्राएं के अलावा कार्यरत कर्मचारी परेशान हैं। स्थिति यह है कि अब तक कई लोगों को इन बंदरों ने हमला कर घायल कर दिया है, लेकिन इनसे निजात नहीं मिल पा रही है। मेडिकल कालेज के पास ही नर्सिंग कालेज है और मेडिकल कालेज का अंतिम हिस्सा वहीं बना है। यहां हास्टल भी है। इन दिनों बारिश के मौसम में बंदरों की संख्या बढ़ने लगी है। यह गर्मी के दिनों के मुकाबले हालांकि कम है। बताया जा रहा है कि बंदर जंगल और पहाड़ से निकलकर भोजन और पानी की तलाश में ये गर्ल्स हास्टल में उत्पात मचा रहे हैं, जिससे यहां काम करने वाले स्टाफ के साथ-साथ छात्र भी दहशत में हैं। अब तक कई लोगों को ये बंदर काट चुके हैं। जिसमे शुक्रवार एक जेआर महिला को काटा है वही शनिवार को भी एक जेआर के साथ कर्मचारियों को झपटा मारा है। इस घटना के बाद प्रभावित जेआर तथा कर्मचारी का उपचार करवाया गया है। मेडिकल कालेज में बंदरों के अलावा सांप और अन्य जीव-जंतु भी पहुंच रहे हैं। जिन्हें खदेड़ कर वन विभाग खानापूर्ति कर रहा है।चूंकि उनके पास भी इसका स्थायी समाधान नही है। बहरहाल डीन से छात्रों के साथ जेआर ने मिलकर शिकायत किए है जहां उन्हें उचित आश्वासन समस्या निराकरण करने का दिया गया है।

वर्जन

मेडिकल कालेज हास्टल के पीछे पहाड़ और जंगल है इस वजह से यहां बंदर आते है बीते दिन हास्टल के कुछ जेआर को काटने का प्रकरण आया है।

मोहम्मद रिजवान, मेडिकल कालेज जनसंपर्क अधिकारी

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical