Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlog20 वर्षों से अवैध कब्जा कर बैठी कोटवार की सेवा भूमि को...

20 वर्षों से अवैध कब्जा कर बैठी कोटवार की सेवा भूमि को कंपनी

20 वर्षों से अवैध कब्जा कर बैठी कोटवार की सेवा भूमि को कंपनी

रायगढ़ । आपको बता दें कि तमनार मुख्यालय के ग्राम पंचायत सरायपाली में जहां नव दुर्गा फ्यूल्स कंपनी प्रबंधन ने अपने कंपनी में सरायपाली की कोटवार सुलोचनी चौहान की सेवा भूमि को पिछले बीस वर्षों से अवैध रूप से कब्जा कर असहाय बेवा महिला के रोजी रोटी को छीना जा रहा है। जहां कोटवार अपनी हक की सेवा भूमि को पाने सुशासन त्यौहार में तमनार तहसीलदार के पास आवेदन की थी। जिस पर तमनार तहसीलदार विकाश जिंदल ने कोटवार सुलोचनी चौहान के फेवर में न्याय करते हुए। नव दुर्गा फ्यूल्स के उद्योग प्रबंधक को 12/06/25 को आदेशित करते हुए पंद्रह दिवस का समय सीमा देकर कोटवार की सेवा भूमि को खाली कर कोटवार को वापस करने आदेश जारी किया गया था। लेकिन कंपनी प्रबंधन के द्वारा तहसीलदार के आदेश का अवहेलना करते हुए आदेश का पालन नहीं किया गया। तब पश्चात कोटवार सुलोचनी चौहान ने अपने हक की जमीन को वापस पाने स्वास्तिक मजदूर सेवा समिति के रायगढ़ जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह को लिखित आवेदन कर कंपनी से अपनी जमीन को वापस दिलाने में सहयोग करने हेतु निवेदन किया गया था। जिस पर अध्यक्ष पिंटू सिंह के द्वारा स्वास्तिक मजदूर सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय चकोले से बात कर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा साहू संभागीय अध्यक्ष सरोज श्रीवास के साथ संगठन से सभी सदस्यों ने कोटवार हक की जमीन को वापस दिलाने कंपनी प्रबंधन के पास जा रहे थे। तभी कंपनी प्रबंधन के आदेश पर कंपनी के सिक्योरिटी गार्डों के द्वारा किसी को कंपनी के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया और में गेट बंद कर दिया गया। तभी जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह के द्वारा कंपनी के विरोध में नारेबाजी करते हुए कोटवार की सेवा भूमि को वापस करने की बात कही गई।

तब रात 8:15 बजे तमनार नायब तहसीलदार श्रीमती रश्मि पटेल के द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच बात को रखते हुए 15 दिवस का दिया गया समय सीमा ।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical