Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogभारतमाला परियोजना का ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान, आंदोलन की तैयारी

भारतमाला परियोजना का ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान, आंदोलन की तैयारी

भारतमाला परियोजना का ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान, आंदोलन की तैयारी

कीचड़ भरे रास्ते से आवागमन करना हुआ दूभर, लोगो मे नाराज़गी, जल्द करेंगे शिकायत


रायगढ़। डी. बी. एल. का धरमजयगढ़ कैंप से सटे भारतमाला सडक में बनाया गया भूमिगत राश्ता में बीते कई दिनों से पानी भर रहा हैं जिस कारण कई गावों के लोग कीचड़ भरे रास्ते से आवागमन करने को मजबूर है। आलम यह है कि इस समस्या कर चलते लोगो मे नाराजगी है जिस पर जल्द ही ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोलकर शिकायत करने की तैयारी में ग्रामीण जुट गए है।
प्रेमनगर और बायसी गांव के बीच स्थित बांग्लापारा नामक गांव में भारतमाला परियोजना के कार्य का जिम्मा लिए डी. बी. एल. कंपनी का कैंप स्थित है। कैंप से सटे ही भारतमाला सडक जा रही है । उसी सडक के नीचे बायसी गांव से प्रेमनगर तक सडक गुजर रही है।इसके साथ ही
भारतमाला सड़क भूमि के मूल स्वरूप से ऊंचाई में बनाई जा रही है। इसी कारण गांव की सडक पर पुल का निर्माण किया गया है। जिसमें भारी मात्रा में वर्षा ऋतु का पानी का जमाव हो रहा है। भारतमाला परियोजना द्वारा पुल तो बना दिया गया पर बारिश के दिनों में पुल के नीचे पानी जमाव की स्थिति के लिए निकासी नही बनाया गया है। यही वजह है कि ग्रामीणो से लेकर राहगीरों और स्कूली बच्चों को पुल में पानी निकासी की जगह नहीं होने से इस मार्ग से आने जाने में काफी समस्या हो रही है । स्कूली बच्चे पानी भराव की वजह से भारतमाला सड़क के ऊपर से चढ़कर पुल की दूसरी ओर उतरकर स्कूल जाने को मजबूर है। इधर ग्रामीणो द्वारा घटना की शिकायत ना करने को लेकर भारतमाला मार्ग निर्माण कर रहे जिम्मेदारों द्वारा मामला को दबाने में लगे है।
बहरहाल कंपनी की कारगुजारियों पर ग्रामीणों को समस्याओं से जद्दोजहद कर आवागमन करना पड़ रहा है।
इसे लेकर वे जल्द ही आंदोलन तथा ज्ञापन उच्च अधिकारियों को देकर शिकायत दर्ज कराने की रणनीति बना रहे है।

स्कूल का बालक गिरकर हुआ चोटिल फिर भी उदासीन जिम्मेदार

ग्रामीणों ने चर्चा के बताया कि पुल के नीचे पानी भराव के कारण बहुत ज्यादा समस्या हो रही है कई बार मौखिक तौर पर बोलने के बाद भी कर्मचारी ध्यान नहीं दें रहें हैं। वही कुछ दिन पहले स्कूल का एक बच्चा गिर गया तब मामले को रफा दफा दबाव डालकर किया जाने लगा।
अब जब समस्या अधिक बड़ी हो गई है। वहीं, इस पर जिम्मेदार उदासीन है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical