Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogरायगढ़ के स्वराज बापोंड़िया ने CA फाइनल में ऑल इंडिया रैंक 6...

रायगढ़ के स्वराज बापोंड़िया ने CA फाइनल में ऑल इंडिया रैंक 6 (AIR 6) हासिल कर रचा इतिहास, परिवार ने रचा सफलता का नया अध्याय

रायगढ़ के स्वराज बापोंड़िया ने CA फाइनल में ऑल इंडिया रैंक 6 (AIR 6) हासिल कर रचा इतिहास, परिवार ने रचा सफलता का नया अध्याय

रायगढ़ | रायगढ़ जिले के लैलूंगा के पूर्व निवासी स्वराज बापोडिया ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 6 (AIR 6) एवं प्रदेश छत्तीसगढ़ में प्रथम (first )स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन किया है। स्वराज, शिव बापोडिया और रीना बापोडिया के सुपुत्र हैं और सुभाष बापोडिया के भतीजे हैं।

स्वराज की शिक्षा और उपलब्धियाँ अत्यंत प्रेरणादायक हैं:

CA फाइनल में ऑल इंडिया रैंक 6

CA इंटरमीडिएट में ऑल इंडिया रैंक 28

भारत की शीर्ष चार फर्मों में से एक, Ernst & Young (EY) से आर्टिकलशिप पूरी की

St. Xavier’s College, कोलकाता से B.Com (Honours) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

12वीं में 98.2% अंकों के साथ रायगढ़ टॉपर

10वीं में 97.8% अंकों के साथ ईस्टर्न रीजन टॉपर

स्वराज पढ़ाई के साथ-साथ शतरंज के स्टेट लेवल खिलाड़ी भी रह चुके हैं और डिबेट, खेलकूद, नृत्य, संगीत जैसे विविध क्षेत्रों में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। वे स्कूल और कॉलेज स्तर पर सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करते रहे हैं।

स्वराज के बड़े भाई श्रेयश बापोडिया ने भी परिवार की इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया है। उन्होंने IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और वर्तमान में गूगल कंपनी, बेंगलुरु में कार्यरत हैं। दोनों भाई बचपन से ही मेधावी रहे हैं और उनकी सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है।

इन उपलब्धियों से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और रायगढ़ क्षेत्र को अपार गर्व हुआ है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical