कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के रायगढ़ आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का सोशल मीडिया पर व्यंगात्मक पोस्ट
आशीष ताम्रकार, प्रवीण द्विवेदी, कल्पेश पटेल, एस अग्रवाल, मितेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा
चित्रकूट में मंडल अध्यक्ष से हार गए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज:-डिग्री साह
रायगढ़। वार्ड नंबर 29 प्रगति नगर जेलपारा में मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट को लेकर अतिक्रमण हटाने का सिलसिला विगत दो दिनों से लगातार जारी है जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दूसरे पर भरपूर आरोप लगाया जा रहा है जहां पर भाजपा इसे विकास और महानगरों की तर्ज पर सड़के बनना रायगढ़ के चारों ओर बता रही है और इन कार्यों को विकास की राजनीति से जोड़कर देख रही है और लगातार कांग्रेस पर आरोप लगाए रही है कि बीते 5 सालों में जितना विकास कार्य नहीं हुआ वह डेढ़ वर्ष में ही रायगढ़ की जनता को देखने लग गया है जबकि अभी तो साढ़े 3 वर्ष और बाकी हैं वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर तोड़फोड़ के लिए तानाशाही का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल रखा है।
इसी कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज एवं युवा कांग्रेस के आकाश शर्मा का रायगढ़ आगमन हो रहा है जिसमें वह तोड़फोड़ से प्रभावित लोगों से मिलेंगे ऐसा बताया जा रहा है जिसे लेकर सोशल मीडिया में भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार अपने पोस्ट के माध्यम से व्यंगात्मक टिप्पणियां की जा रही है।

भाजपा के फायर ब्रांड हिंदू नेता आशीष ताम्रकार ने दीपक बैज का स्वागत कुछ इन शब्दों से किया है…
“मेहमान आदरणीय दीपक बैज जी का बदलता रायगढ़ के चमचमाती सड़क में हार्दिक स्वागत है”

भाजपा नेता प्रवीण द्विवेदी ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “मुर्गा दारु वाले अध्यक्ष जी का हमारे OP Choudhary भैया द्वारा बनाये गये चमचमाती सड़को पर स्वागत है” और इन्होंने पोस्ट में एक वीडियो भी डाला हुआ है

इसी से संबंधित। भारतीय युवा मोर्चा के नेता मितेश शर्मा ने टिप्पणी कर लिखा कि “दीपक बेज रायगढ़ यह देखने आ रहे जो उनकी सरकार में 5 साल में नहीं हुआ 1.5 साल में रायगढ़ में इतना विकास कैसे हो गया।”
भाजपा नेता कल्पेश पटेल ने अपने पोस्ट पर लिखा है कि
शानदार बल्लेबाज है कांग्रेस के वर्तमान छत्तीसगढ़ अध्यक्ष दीपक बैज जी जो अपने राष्ट्रीय नेता राहुलगांधी के सही शिष्य है, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने हार के कई छक्के पर छक्के लगाए है और दीपक बैज जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने दो वर्ष में चार हार का चौका लगाया है, पिछले दो वर्ष में लोकसभा, विधानसभा ,स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों में शानदार हार जा सिलसिला कायम रख दीपक बैज जी ने रिकॉर्ड कायम किया है !
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वर्तमान में रायगढ़ नगर निगम के सभापति डिग्री लाल साहू ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि रायगढ़ में बेजा कब्जा प्रभावितों से मुलाकात करने आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से सभापति डिग्री साहू ने पूछा प्रदेश अध्यक्ष जी आज आपको रायगढ़ की जनता को यह भी बताना चाहिए प्रदेश अध्यक्ष और सांसद रहते हुए चित्रकूट विधान सभा में भाजपा के मंडल अध्यक्ष से चुनाव क्यों हार गए? आपके विधान सभा की जनता को आप संतुष्ट नहीं कर पाए तो रायगढ़ की जनता आपसे कैसे सहमत होगी। तोड़ फोड़ से प्रभावित जिस गरीब जनता से मिलने जा रहे है उसे पहले ही पक्के आवास में शिफ्ट किया जा चुका है और उनकी समुचित व्यवस्था की जा रही है। प्रभावितों से मिलने के बाद रायगढ़ में आप विकास की राजनीति से आए बदलाव को भी देखिएगा ।भाजपा के विधायक ओपी चौधरी के प्रयासों से एक साल के अन्दर चारों ओर चमचमाती गुणवत्ता पूर्वक डामर सड़के बन चुकी है आदर्श सब्जी मंडी,नालंदा परिसर, ऑक्सी जोन का काम तेजी से शुरू हो चुका है। 44 करोड़ की लागत से मेरिन ड्राइव का टेंडर जारी हो चुका है। कायाघाट पुलिया के लिए 8.22 करोड़ स्वीकृत किए जा चुके है। रायगढ़ जिले में प्रवेश करने वाले सभी मार्ग फोर लेन से जुड़ेंगे। पांच सालो में आपकी सरकार विकास की एक ईंट नहीं रख पाई और संजय कॉम्प्लेक्स हेतु स्वीकृति 15 करोड़ का इच्छा शक्ति के अभाव में शुरू नहीं कर पाई। रायगढ़ की जनता की ओर से सभापति डिग्री साहू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से पूछा भाजपा 18 महीनों का हिसाब से रही है आप रायगढ़ के कांग्रेस विधायक रहे प्रकाश नायक का पांच सालो का हिसाब भी देते जाइए।

इसी प्रकार की टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर की जा रही है। बरहाल अब देखना यह है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आगमन पर कांग्रेस पार्टी द्वारा कितना आक्रामक रूप अपनाया जाता है।




