लाइन अटैच टीआई की वापसी के लिए एसपी से गुहार लगाने पहुंचे बीडीसी, पंच सरपंच सहित ग्रामीण
रायगढ़। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस को लाईन अटैच करने के बाद जनपद घरघोड़ा के अध्यक्ष सहनू पैंकरा के नेतृत्व में जनपद सदस्य एवं कई ग्राम पंचायत के सरपंच एवं जन प्रतिनिधि सहित नगर पंचायत घरघोड़ा के आसपास गांव के ग्रामीणों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इस आदेश को निरस्त करने की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में घरघोडा क्षेत्र के आसपास गांव के ग्रामीणों ने कहा है कि घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस का वर्तमान कार्यकाल बहुत ही सराहनीय है। उनके बेहतर कार्य को देखते हुए उन्हें लाईन अटैच करने से आसपास के लोग आश्चर्य में हैं। जबकि हर्षवर्धन कार्यकाल में कई बेहतर काम होते काम हुए हैं जिसमें बड़े गुमडा क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन, कोल तस्करी, गौ तस्करी, के अलावा छ.ग. शासन के सुशासन तिहार में प्रत्येक शिविर में परिवारिक विवाद का सुलहनाम का संतुष्टिपूर्वक निराकरण हर्षवर्धन के द्वारा किया जाता रहा है। साथ ही कोटरीमाल, छर्राटांगर में प्रत्येक धार्मिक अनुष्ठान में समाज के प्रतिनिधियों से संवाद कर शांतिपूर्ण सफल आयोजन किया जाता रहा है।
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे घरघोडा क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना था कि हर्षवर्धन सिंह बैस के इस अल्प कार्यकाल से पुलिस और जनता के मध्य सामजस्यता तथा आम जन मानस का पुलिस के प्रति भय न होकर एक परिवर का माहौल बन रहा था। ऐसे में घरघोड़ा क्षेत्र के आसपास गांव के ग्रामीणों ने हर्षवर्धन सिंह बैस के लाईन अटैच आदेश को निरस्त करने की मांग की है।




