घरघोड़ा थाना प्रभारी पर डरा धमका कर जबरन पैसा वसूली के लगे गंभीर आरोप
एस पी दिव्यांग पटेल ने थाना प्रभारी समेत दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से भेजा रक्षित केन्द्र
रायगढ़। पुलिस और आम जनता के बीच दूरी की दूरी को कम करने के लिये रायगढ़ पुलिस के द्वारा जहां जन चैपाल कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अब एक आदिवासी ग्रामीण से छोटा केस बनाकर छोड़ देने के एवज में नगदी रकम की मांगने का मामला सामने आया है। प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम घरघोड़ी निवासी भूपदेव सिंह राठिया ने पिछले दिनों वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से शिकायत करते हुए बताया था कि महुआ शराब बेचने का आरोप लगाकर छोटा केस बनाकर छोड़ देने के एवज में घरघोडा थाना प्रभारी द्वारा उसे डरा धमकाकर जबरन पैसा लेने की शिकायत की गई थी।
प्रार्थी की शिकायत के बाद घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस, आरक्षक दिलीप साहू एवं आरक्षक प्रेम राठिया के द्वारा अपने अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य आचरण प्रदर्शित किया जाना पाया गया है।
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल ने थाना प्रभारी समेत दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र भेजते हुए उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल को पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिये कहा गया है।




