उद्योगों में लगातार हो रही मजदूरों की मौत और बिगड़े पर्यावरण को लेकर कांग्रेसीयो ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन
रायगढ़। औद्योगिकी नगरी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले रायगढ़ जिले में संचालित उद्योगों में लगातार हो रही मजदूरों की मौत और बिगड़े पर्यावरण को लेकर आज कांगे्रसियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए इस ओर कार्रवाई की मांग की है।
जिलाधीश के नाम सौंपे गए ज्ञापन पत्र में कांगे्रसियो ने कहा है कि रायगढ़ देश और प्रदेश में बड़े उद्योगों के कारण अलग पहचन बना चुका है। यहां देश और विदेश में निर्बाध सप्लाई हो रही है यहां के लोग बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण की मार झेल रहे हैं और फेफड़ो और अन्य प्रदूषण जनित व्याधियों से ग्रस्त है। उद्योगों में तकनीकी त्रुटि की वजह से जानलेवा घटनाएं सामने आ रही है। स्थानीय विधायक एवं पर्यावरण मंत्री इस ओर जरा भी गंभीर नही है।
कांगे्रस नेता शाखा यादव ने बताया कि रायगढ़ जिले के उद्योगों में लगातार मजदूरों की मौत हो रही है जो अभी गंभीर समस्या बनते जा रही है। कंपनी में काम करने वाले श्रमिको की सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल नही की जा रही है। मां मनी प्लांट में हुए हादसे में चार झुलसे थे जिसमें से दो की मौत हो चुकी है। साथ ही साथ रायगढ़ जिला औद्योगिक नगरी के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुका है। यहां स्थापित उद्योगों में प्रदूषण नियंत्रण यंत्र का उपयोग नही किया जाता जिससे लगातार यहां प्रदूषण फैलते जा रहा है। साथ ही साथ सुरक्षा की अनदेखी के चलते उद्योगों में हादसो का दौर थमने का नाम नही ले रहा है। इन्हीं दो समस्या को लेकर वे आज जिलाधीश के पास पहंुचे थे।
रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी ने बताया कि कांगे्रस पार्टी के द्वारा उद्योगों में होनें वाले हादसो में लगातार हो रही मौत को लेकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि घटनाओं को रोकते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी और बढ़ते प्रदूषण को रोका जाए।




