Tuesday, December 2, 2025
Google search engine
HomeBlogचक्रधर नगर कसेरपारा मोहल्ले में बुजुर्ग पति-पत्नी की लाश मिलने से पूरे...

चक्रधर नगर कसेरपारा मोहल्ले में बुजुर्ग पति-पत्नी की लाश मिलने से पूरे इलाके में फैली सनसनी

चक्रधर नगर कसेरपारा मोहल्ले में बुजुर्ग पति-पत्नी की लाश मिलने से पूरे इलाके में फैली सनसनी

रायगढ़। शहर के कसेरपारा मोहल्ले में सोमवार की दोपहर बंद कमरे में बुजुर्ग पति-पत्नी की 03 दिन पुरानी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात दोनों के शवों को अस्पताल भेजते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कसेरपारा में सोमवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई। जब एक बंद कमरे में रिटायर्ड शिक्षक गोपाल नगायच 78 साल एवं उसकी पत्नी सरस्वती नगायच 77 साल की लाश मिली। बुजुर्ग महिला अल्जाइमर बीमारी से ग्रसित थी। बताया जा रहा है कि मृतक का पुत्र उमाकांत जो कि कोलकाता में रहता है कल से वह अपने पिता को फोन कर रहा था और उनके द्वारा फोन नही उठाने पर अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए आज उसने मोहल्ले के अन्य लोगों को फोन करके जांच करने की बात कही, इस दौरान जब मोहल्ले के कुछ लोग उनके घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। जब वे दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा कि गोपाल नगायच का शव जमीन में औंधे मुंह पड़ा हुआ था और उसकी पत्नी का शव बिस्तर में पडा था।

चोरी या हत्या की आशंका नही
मौके पर पहुंची चक्रधर नगर पुलिस बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि मकान का कोई भी सामान अस्त-व्यस्त नही है। बुजुर्ग की लाश जमीन पर पडी हुई थी और महिला का शव बिस्तर में पड़ा हुआ है। जिससे आशंका जताई जा रही है बुजुर्ग की गिरकर और महिला की बीमार होनें के कारण मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस टीम आगे की जांच में जुटी हुई है।

अकेले रहते थे दोनो बुजुर्ग
बुजुर्ग के परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति अकेले ही कसेरपारा में रहते थे। मृतक का एक बेटा है उमाकांत नगायच जो कि आईटीसी में साफ्टवेयर इंजीनियर है और वह कोलकोता में रहता है और दो बेटियां भावना शर्मा और भारती पिचैरी है जिसमें से एक बेटी रायगढ़ के शांतिविहार कालोनी में रहती है और दूसरी बेटी रायपुर में रहती है और दोनों ही बेटियां शिक्षक हैं।

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने बताया कि चक्रधर नगर क्षेत्र में बुजुर्ग दंपत्ति की उनके ही घर में लाश मिली है। प्रारंभिक जांच में हत्या या चोरी की संभावना नही जताई जा रही है। दोनो उम्रदराज थे उन्हें कोई बीमारी भी थी। मर्ग पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical