रायगढ़ टेलर यूनियन ने ओड़ीसा स्थित कुल्दा माइंस में छत्तीसगढ़ की गाड़ियों के साथ भेदभाव एवं लोडिंग ना मिलने की शिकायत की गई पुलिस कप्तान से

10 दिनो मे समाधान न होने पर उड़ीसा से आने वाली गाड़ियों पर लगाई जाएगी रोक
आज रायगढ़ जिला तिलहर मलिक कल्याण संघ ने उड़ीसा में छत्तीसगढ़ की गाड़ियों के साथ लोडिंग एवं भेदभाव की शिकायत रायगढ़ एसपी एवं सीसीएल की अधिकारियों से की है उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि रायगढ़ जिला टेलर मलिक कल्याण संघ के द्वारा 2023-2024 मे कई बार आपके कार्यालय को ज्ञापन के माध्यम से उड़ीसा के कुलड़ा, गर्जनबहाल, मनोहरपुर कोल माइंस में हमारे छत्तीसगढ गाड़ियों के साथ भेदभाव एवं लोडिंग ना मिलने की समस्याओं से अवगत कराया गया था, उसके बाद हमारे द्वारा वहां जाकर 15 सितंबर एवं 25 सितंबर को दो बार उनसे बातचीत की गई जिससे की एक अनुकूल वातावरण में कार्य बिना भेदभाव और विवाद के चलता रहे, परंतु माइंस में वहां की यूनियन के लोगों द्वारा हमारे यूनियन के पदाधिकारियों सदस्यों के साथ अनुचित एवं राज्य स्तरीय भेदभावपूर्ण व्यवहार किया गया।
महोदय उड़ीसा में यदि माइंस स्थित है तो माइंस का 70% कोयला हमारे रायगढ़ जिले के फैक्ट्री में खाली होता है जिस कारण उनकी लगभग 700-800 गाड़ियों का परिचालन प्रतिदिन छतीसगढ़ मे होता है, उसी हिसाब से आपसी ताल मेल मिलाकर के रायगढ़ जिला यूनियन द्वारा वार्ता मे मांग की गई की छतीसगढ़ के लिए जो भी लोडिंग हो उसमे रायगढ़ यूनियन मे पंजीकृत 45 से 50% गाड़ियों को लोड दिया जाये, इस प्रकार की कई वार्ता उनसे की गई तब जाकर उन्होने 30% लोडिंग देने की हामी भरी, परन्तु उनके द्वारा कोई लिखित समझौता नहीं किया गया। अभी पिछले 3-4 महीनो से पुनः कुल्दा खदान मे छतीसगढ़ की गाड़ियों को लोडिंग के लिए 3-4 दिन खड़ा करा दिया जा रहा है, और हमारे सदस्यो और वाहन चालको के साथ अभद्रता पूर्ण बर्ताव किया जा रहा है, इस संबंध मे जब रायगढ़ यूनियन द्वारा उनसे बात करने का प्रयास किया गया तो उनके तरफ से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा रहा है, जिस वजह से छतीसगढ़ से कुल्दा रेगुलर गाड़ी चलाने वाले वाहन मालिको मे काफी असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है, रायगढ़ जिला यूनियन का मानना है की इस धंधे को हम आपसी तालमेल बैठाकर ही चला सकते हैं इस पर किसी भी प्रकार का राज्य स्तरीय विवाद करना सर्वथा अनुचित है हमने कभी भी उड़ीसा की गाड़ियों के साथ यहां स्थित माइंस में ना ही फैक्ट्री में कोई भेदभाव की नीति अपनाई है परंतु हर बार उनके द्वारा जो किया जा रहा है वह बहुत ही निंदनीय अनुचित एवं धमकाने वाला कृत्य है।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया हैं कि अगर कोई उचित समाधान आगामी 10 दिनो मे नहीं निकलता हाय तो रायगढ़ जिला यूनियन द्वारा पुजा ढाबा बंगुरसिया या इन्दिरा विहार नो इंट्री के पास हड़ताल करके पूर्ण रूप से उड़ीसा से आने वाली गाड़ियों पर बंदी की जावेगी एवं जब तक कोई समुचित समाधान नहीं निकलता है,तब तक हम शांतिपूर्ण तरीके से बंदी करेंगे जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी ओड़ीशा यूनियन की होगी।
