Tuesday, December 2, 2025
Google search engine
HomeBlogश्रद्धा सुमन अर्पित कर स्मरण किया गया जननायक रामकुमार का….

श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्मरण किया गया जननायक रामकुमार का….

जननायक रामकुमार अग्रवाल की शताब्दी जयंती:
सादगी और श्रद्धा का अनूठा समर्पण

श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्मरण किया गया जननायक रामकुमार का

विभिन्न धर्म के धर्मावलंबियों ने बोला””काजल की कोठरी से बेदाग निकलने वाले को जननायक रामकुमार कहते हैं

जननायक के सिद्धांतों के तहत जल,जंगल और जमीन के विषय को जन-जन तक पहुंचाएंगे।

रायगढ़। जननायक रामकुमार अग्रवाल की शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन आज सादगीपूर्ण तरीके से किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों और समुदायों से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभी ने क्रमशः श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कार्यक्रम में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने जननायक रामकुमार अग्रवाल की छाया चित्र और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
कार्यक्रम में पूर्व घोषित आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना में पंडित आचार्य महेंद्र मिश्र ने संस्कृत भाषा में गीता के उपदेश देकर, मौलवी जनाब मोहम्मद सज्जाद काश्मी साहब ने उर्दू में कुरान का कलमा पढ़ कर, रायगढ़ गुरुद्वारा के ज्ञानी दीपक सिंह
ने संगत,कीर्तन करके और ईसाई समाज के पादरी जकारियस लकड़ा ने बाईबल के सार पढ़ कर बताया कि जो भी जननायक ने समाज और जनता के लिए किया था वह प्रासंगिक है और अब जनता को आगे आकर इनके विषयों को पुनः बताना चाहिए जिससे जनता अपने हक के लिए अहिंसा के मार्ग को अपनाए और जनता के लिए कार्य करके जननायक सा कुछ कर सके क्योंकि””काजल की कोठरी से बेदाग निकलने वाले शख्स जननायक रामकुमार”” बन सकते हैं।
तदोपरांत उपस्थित जानो में वासुदेव शर्मा,विष्णु सेवक गुप्ता,राजेश त्रिपाठी,जयंत बहिदार,रविन्द्र चौबे,मुकेश जैन,शेख कलीमुल्लाह, रघुवीर प्रधान,एस.डी.यादव आदि ने अपने स्वतंत्र विचार रखे जिसमें सभी ने इस बात पर रजामंदी की आगामी दिनों में बैठक रख कर सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले जननायक रामकुमार के विषयों पर पुनः चर्चा करके उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया ताकि उनकी सोच और कार्यों का प्रभाव हमेशा जिंदा रहे और इसके साथ
जल,जंगल और जमीन के लिए जिले को जागृत किये जाने के लिए जन – जन तक जाने के लिए प्रयास किए जाएंगे और जन हित में कार्यों को भी अमलीजामा पहनाया जाएगा इसमें पहले शासन और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जा सके।
समारोह में उपस्थित जनों में प्रो अंबिका वर्मा,पी.एस.खोढ़ियार,पूर्व महापौर जेठू राम मनहर,महादेव अग्रवाल,गणेश कच्छवाहा,रविन्द्र मिश्रा, स्वतंत्र पत्रकार दिनेश मिश्रा,अजय रतेरिया, जयप्रकाश अग्रवाल, गुरविंदर घई,डॉ सुरेश शर्मा,रघुवीर प्रधान,गोविंद राम अग्रवाल,आनंद प्रधान,एन.आर.प्रधान,सुरेश अग्रवाल,मदन पटेल,संतोष बोहिदर,के.के.एस ठाकुर,डॉ राजू अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,डॉ अहरनिस अग्रवाल,संजय देवांगन,सुरेश गोयल,शेख ताजिम,शमशाद अहमद,विनय शुक्ला,सुरेन्द्र पटेल,अभिषेक सोनी,संतोष यादव,तिजेश जायसवाल,नवीन शर्मा,डीडी सुभकर,
हरि नारायण मिश्रा,अक्षत खेडूलकर,इनाम सिद्दीकी,आमिर खान,हर्षदीप,अभिषेक चौहान,सुयश ठेठवार और अनिल चीकू आदि और सैकड़ों की संख्या में आत्मीय जन उपस्थित थे।
आज के सादगी पूर्ण कार्यक्रम का समापन खिचड़ी प्रसाद के वितरण के साथ हुआ,जो सभी के लिए एक स्नेह और एकजुटता का प्रतीक बना।
इस अवसर पर सभी ने जननायक रामकुमार अग्रवाल के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया ताकि उनकी सोच और कार्यों का प्रभाव हमेशा जिंदा और अमिट रहे।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical