Monday, December 23, 2024
Google search engine
spot_img
HomeBlogशासन स्तर में राइस मिलरों की समस्या निराकरण करने 13 सदस्यों की...

शासन स्तर में राइस मिलरों की समस्या निराकरण करने 13 सदस्यों की टीम में रायगढ़ से 2

शासन स्तर में राइस मिलरों की समस्या निराकरण करने 13 सदस्यों की टीम में रायगढ़ से 2

जगदीश राइस मिल से रमेश अग्रवाल, खरसिया प्रज्ञा राइस मिल के संचालक सत्येंद्र गबेल

रायगढ़। लंबे समय से राइसमिल एसोशिएशन तथा सरकार के बीच टकराव की स्थिति बनी है। विष्णु देव साय सरकार गठन के बाद धान खरीदी को लेकर पेंच फंस गया था।इस समस्याओं को देखते हुए सरकार के निर्देश पर विवादों का निराकरण करने के लिए 13 सदस्यों की टीम बनाई गई है। इस टीम में रायगढ़ राइस मिल संचालको की बात रखने के लिए जगदीश राइसमिल से रमेश अग्रवाल ( पप्पू ) तथा खरसिया से प्रज्ञा राइसमिल के संचालक को शामिल किया गया है।
13 सदस्य वाले कमेटी में शामिल रायगढ़ के प्रतिष्ठित जगदीश राइस मिल के संचालक रमेश अग्रवाल तथा खरसिया से सत्येंद्र गबेल का नाम भी शामिल है। जिले से दो नाम शामिल होने से जिले में संचालित राइस मिलों की समस्याओं तथा उनके निराकरण प्रमुखता से रखने की बात कही जा रही है। वही जगदीश राइस के संचालक ने चर्चा में बताया कि रायगढ़ में जितने भी राइसमिल है सभी की समस्या को प्रमुखता से हमारे द्वारा रखा जाएगा। कमेटी को हर पहलू से अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा किसी के भी हितों को दरकिनार नही किया जाएगा। हम पूरी पारदर्शिता के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर टीम की तरह कार्य करेंगे।

spot_img

Recent Artical