Monday, December 23, 2024
Google search engine
spot_img
HomeBlogसड़क दुर्घटना के बाद मृतक के स्वजनों ने किया चक्काजाम, विधायक विद्यावती...

सड़क दुर्घटना के बाद मृतक के स्वजनों ने किया चक्काजाम, विधायक विद्यावती हुई शामिल,

सड़क दुर्घटना के बाद  मृतक के स्वजनों ने किया चक्काजाम, विधायक विद्यावती हुई शामिल,

मुआवजा और उचित कार्रवाई का आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त, लोगो को मिली राहत

रायगढ़।
तमनार के हुकराडीपा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। दुर्घटना में मृतक के परिजनों ने रविवार शाम को चक्काजाम शुरू कर दिए थे, आंदोलन को स्थानीय विधायक का भी समर्थन मिला।  वे भी धरने में बैठ गई, विधायक के धरने -आंदोलन में बैठने की भनक लगते ही प्रशासनिक अधिकारी वर्ग  हड़कंप मच गया मौके पर आए और आक्रोशित स्वजन तथा विधायक से चर्चा कर मुआवजा राशि, उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर आंदोलन समाप्त हुआ है।

गौरतलब हो कि तमनार थाना क्षेत्र के हुंकराडिपा चौक में शनिवार की रात सड़क हादसे में  जतन कुमार सारथी 33 साल के रूप में की गई, जो जशपुर का रहने वाला है और बीते कुछ समय से अपने ससुराल बांधापाली में रहते हुए गाड़ी चलाने का काम करता था। जिसकी शिनाख्त होने और मौत की सूचना पर  परिजन मौके पर आए। दुर्घटना से उनका आक्रोश बढ़ गया। वे वाहन चालक की गिरफ्तार के अलावा मुआवजे की मांग को लेकर रविवार देर शाम लगभग साढे 5 बजे से चक्काजाम शुरू कर दिया गया था। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते  ही तहसीलदार और थाना प्रभारी रात में मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझाइस देते हुए तत्कालिक सहायता राशि के रूप में 75 हजार देने के लिए प्रशासन द्वारा परिजनों से बात भी की गई, लेकिन परिजन उचित मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए थे। वहीं हुंकराडीपा में चक्काजाम की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक विद्यावती सिदार भी मौके पर पहुंची और काफी समय तक परिजनों के साथ घटना स्थल पर बैठी रहीं फिर चली गई थी और आज सुबह फिर से मौके पर पहुंची थी।  ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आए और चर्चा करने लगें। जहां विधायक के समक्ष परिजनों को 1 लाख 25 हजार और क्लेम होनें के बाद 2 लाख रूपये देने का फैसला लिया गया है। तब कही जाकर आंदोलन सोमवार दोपहर में समाप्त हुआ है।

दोनों ओर लगी रही वाहनों की कतार

चक्काजाम से भारी वाहनों की कतार दोनो और लग गई। उद्योग तथा  इस क्षेत्र में स्थापित कंपनियों के अलावा कोयला खदानों में चलने वाली सभी गाड़ियों के पहिये तरह थम गए थे और  सड़क के किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। आज परिजनों को मुआवजा देने के पश्चात यह चक्काजाम समाप्त हुआ तब जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका। चुकी वाहनो की रेलमपेल होने से अभी भी जाम की स्थिति है।

spot_img

Recent Artical