50 से अधिक उद्योग और कोल माइंस का नया भाड़ा दर लागू करने ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने किया आर्थिक नाकेबंदी
पूंजीपथरा मुख्य मार्ग में सुबह छह बजे से आंदोलन का हो गया आगाज
रायगढ़।
जिले के तमनार क्षेत्र से संचालित निजी खदानों से कम मूल्य पर परिवहन का विरोध लंबे समय से चल रहा है। वर्तमान परिस्थितियों में महंगाई के लिहाज से भाड़ा न्यूनतम होने से गाड़ी मालिकों काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में आवेदन निवेदन और वार्ता के बाद अडानी माइंस से घरघोड़ा में नए दर 328 और राबर्ट्सन कोलवाशरी 451 रूपए प्रति टन कि मांग पर सहमति नही बनने पर रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ द्वारा पूंजीपथरा में आर्थिक नाकेबंदी सुबह छह बजे से कर दिए हैं।
ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि
रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ में 1000 से अधिक वाहन मालिक जुड़े हुए है। कोल परिवहन सभी सदस्यों की आजीविका का साधन है। संघ द्वारा हितों की लड़ाई के लिए लंबे समय से संघर्षरत तथा परेशानियों को लेकर पिछले दो तीन महीनो से अपनी मांगे उठाता रहा है। इसके अलावा संबंधित खदान संचालक और परिवहन कर्ता को अवगत कराता रहा है। उसके बावजूद समस्याओं का स्थाई निराकरण नहीं हो पाया। ऐसे में गुरुवार सुबह छह बजे से पूंजीपथरा चौक में अनिश्चित समय के लिए आर्थिक नाकेबंदी के लिए मजबूर होकर आंदोलन की राह में आ गए। इस आंदोलन में संघ की ओर से नए भाड़ा दर भी लागू किए जाने मांग की गई है।जिसमें अडानी से घरघोड़ा 328 तथा राबर्ट्सन कोल वाशरी के लिए 451 रूपये प्रति टन की मांग की जा रही है। इसके अलावा रायगढ़ तथा ओड़िशा के प्रमुख 50 स्थलों का भाड़ा दर भी तय कर लागू किए जाने की मांग की गई है। इन मांगों को लेकर आंदोलन किए जाने से रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग में भारी वाहनों के पहिए थम गए हैं, दोनों ओर भारी वाहनों की कतार लग गई है।
हालांकि संघ की ओर से आंदोलन मे केवल निजी क्षेत्र में संचालित होने वाली खदानों से परिवहन कार्य को रोक दिया गया। जिसमे सीएसपीडीसीएल, अंबुजा, शारदा, हिंडाल्को, और गारे पेलमा 4/6 की खदान प्रमुख है। देखा जाए तो इससे कोयला परिवहन पूरी तरह से ठप हो गया। इसका असर कई उद्योगों में आने वाले दिनों में स्टाक की समस्या बढ़ेगा तथा उत्पादन भी प्रभावित होगा। बहरहाल ट्रेलर कल्याण मालिक संघ का आंदोलन चल रहा है पुलिस बल भी बड़ी संख्या में अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैनात हैं।
ट्रेलर मालिक कल्याण संघ का नया भाड़ा
अडानी से घरघोड़ा 328
अडानी से राबर्टसन 451
गारे पेलमा से जेएसपीएल 349
गारे पेलमा एनएसपीएल 311
अंबुजा से विमला साइडिंग 374
शारदा से एसकेएस 406
बरोद माइंस से चांपा 625
बिजारी माइंस से चांपा 625
जामपाली माइंस से 625
बरोद से लेंको 610
हिंडाल्को से झारसुगुड़ा 1208
जामपाली से झारसुगुड़ा 1208
नोट- भाड़ा का दर प्रति टन रुपए है।