277 इलेक्टोरल वोट मिलते ही ट्रंप का फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति बनना तय

ट्रंप को जीत के लिए बधाइयाँ मिलनी हुई शुरू,। ट्रंप इस जीत के साथ अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती तेज़ी से चल रही है। दुनियाभर की नज़रें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर हैं। चुनावी जंग में रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आमने सामने हैं और दोनों में कांटे की टक्कर भी चली, लेकिन अब ट्रंप को बहुमत मिल गया है। ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिल गए हैं, जबकि बहुमत के लिए 270 का आंकड़ा छूना ज़रूरी है।
277 इलेक्टोरल वोट मिलते ही ट्रंप का फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति बनना तय हो गया है। 2016-20 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे ट्रंप की एक बार फिर से व्हाइट हाउस में वापसी होने वाली है। ट्रंप के समर्थकों में ख़ुशी का माहौल है। ट्रंप को इस जीत के लिए बधाइयाँ मिलनी भी शुरू हो गई हैं। ट्रंप इस जीत के साथ अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे।




