Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogदक्षिण चक्रधर नगर दुर्गा पूजा समिति का भाग्यशाली विजेता हुआ तय…

दक्षिण चक्रधर नगर दुर्गा पूजा समिति का भाग्यशाली विजेता हुआ तय…

दक्षिण चक्रधर नगर दुर्गा पूजा समिति का भाग्यशाली विजेता हुआ तय…


भक्तगणों,दानदाताओं,सभी का आभार :- आशीष ताम्रकार

3 नवम्बर की शाम दक्षिण शहर दुर्गा पूजा समिति ने शहर के गणमान्य अतिथि,निर्णायक अतिथि और 5000 दानदाताओ की उपस्थिति में भाग्यशाली विजेता तय किया,जिसमें प्रथम पुरस्कार कार,द्वितीय बुलेट समेत 43 शानदार पुरस्कारों की घोषणा की,साथ ही रॉकस्टार विजय सिंह एंड ग्रुप की ओर से भजन संध्या प्रस्तुत किया गया,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ प्रकाश मिश्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील लेंधरा,अधिवक्ता अभिजीत मलिक,समाजसेवी अनूप बंसल, कांग्रेसी नेता मदन महंत, व निर्णायक अतिथि के रूप में डॉ. शलभ अग्रवाल,अधिवक्ता मुकेश गोयल,पत्रकार विनय पाण्डेय, गौतम चौधरी,गोपाल बापोडिया, सौरभ अग्रवाल,अनुराग गुप्ता, पत्रकार सिमरन पनघरे, सीमल खटोल (प्रथम विजेता 2023)उपस्थित रहे,निर्णायक मंडल ने पूरी पारदर्शिता के साथ भाग्यशाली विजेताओ को नाम तय किया,
जिसमें प्रथम विजेता (कार )
नाम- सावित्री गोस्वामी
पता- मधुबन पारा,रायगढ़
द्वितीय विजेता (बुलेट)
नाम- सुषमा दास महंत
पता- नलवा,
तृतीय विजेता(02 भाग्यशाली विजेता, एक्टीवा)
नाम-कंचन पटेल
पता- बोईरदादर , रायगढ़
नाम- सुनीता यादव
पता- मांझा पारा
चतुर्थ,पांचवां, छठवां पुरस्कार तीन-तीन विजेताओं के साथ अन्य 43 पुरस्कार भाग्यशाली विजेताओं को प्राप्त हुए,श्री दक्षिण दुर्गा पूजा समिति आप सभी दानदाताओं,शहर वासियों व मुख्य और निर्णायक अतिथियों के साथ मातारानी के सभी भक्तों का आभार व्यक्त करती है,

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical