न्यू रायगढ़ एवं हवाई पट्टी के कार्य को शीघ्र चालू करवाने के लिए सविता खेमराज नायक ने मुख्यमंत्री से की मांग

न्यू रायगढ़ एवं हवाई पट्टी के कार्य को शीघ्र चालू करवाने के लिए जिला पंचायत सदस्य सविता खेमराज नायक ने मुख्यमंत्री से मांग की है उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा प्रस्तावित की गई थी जिस पर आज तक कोई कार्य नहीं प्रारंभ हो पाया है। वर्तमान में हवाई पट्टी पर अज्ञात तत्वों द्वारा फ्लाई ऐश स्टांप किया जा रहा है जिसमें कि प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है हवाई पट्टी की स्थिति अत्यंत जर्जर होती जा रही है आपसे मांग है कि न्यू रायगढ़ एवं हवाई पट्टी के कार्य को अनुमति प्रदान करें जिसका लाभ पूरे जिले वासियों को मिल सके।