रामनिवास चौक से मालधक्का, स्टेशन रोड सालों से बदहाल, राहगीर हैं परेशाननेता प्रतिपक्ष के वार्ड की सडक़ अब तक नहीं सुधरी, स्टेशन जाने वालों का बुरा हालर
ायगढ़। रामनिवास चौक से मालधक्का, स्टेशन रोड सालों से बदहाल स्थिति में है। जिससे इस मार्ग में चलने वाले राहगीर काफी परेशान हैं। यह सडक़ नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी के वार्ड में आता है, फिर भी अब तक इसकी दुर्दशा नहीं सुधर पाई है। जिससे स्टेशन जाने वाले लोगों का बुरा हाल है।
दरअसल रायगढ़ रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए यह रास्ता काफी सुगम है। क्योंकि अगर लोग एमजी रोड होकर गांधी प्रतिमा से स्टेशन जाना चाहे तो ट्रैफिक की वजह से उन्हें अक्सर जाम में फंसना पड़ता है। जिससे ज्यादातर लोग स्टेशन जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन दुख की बात यह है कि यह सडक़ कई सालों से जर्जर अवस्था में है। रामनिवास चौक से सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढों की शुरुआत होती है जोकि स्टेशन तक भी खत्म नहीं होती। एक तो इस मार्ग में गुजरने वाले लोगों को अक्सर जल्दी होती है, लेकिन सडक़ पर स्थित बड़े-बड़े गड्ढे और बेफिजुल के ब्रेकर उनकी वाहनों की गति को कम कर देते हैं। इतना ही नहीं इस सडक़ पर चलने से दुपहिया वाहनों के कलपुर्जे भी हिल जाते हैं। इस वार्ड की पार्षद पूनम सोलंकी नगर निगम की नेताप्रतिपक्ष भी हैं, बावजूद इसके उनके कार्यकाल में इस सडक़ की दुर्दशा नहीं सुधर पाई है, जिससे स्थानीय लोगों सहित राहगीरों में आक्रोश पनपने लगा है।
*जर्जर सडक़ जाम का कारण*
जब कभी स्टेशन में टे्रन आती है तो इस मार्ग में ट्रैफिक बढ़ जाता है। दोनों तरफ से दुपहिया, चारपहिया व ऑटो का आना-जाना होने से सडक़ पूरी तरह भर जाती है। वहीं जर्जर सडक़ की वजह से कोई वाहन गड्ढों में फंस जाए तो दोनों तरफ जाम लग जाता है। ऐसी स्थिति इस मार्ग में हर पल देखने को मिल सकती है। इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
*निर्माण सामग्री से सडक़ हुई संकरी*
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायगढ़ रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है, लेकिन कछुआ गति से काम चलने की वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार द्वारा निर्माण सामग्रियों को इसी सडक़ में ही डंप कर दिया गया है। जिससे पहले से संकरी सडक़ और भी संकरी हो गई है। इस पर भी वार्ड की पार्षद ध्यान नहीं दे रही हैं।
*वर्सन*
कुछ माह पूर्व ही इस सडक़ के जीर्णोद्धार के टेंडर हुआ है और वर्क ऑर्डर भी जारी हो गया है। चूंकि अभी बारिश का मौसम है तो निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है, सितंबर में सडक़ निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
*पूनम सोलंकी, वार्ड पार्षद*