Monday, October 13, 2025
Google search engine
Homeछत्तीसगढ़ABVP रायगढ़ ने मतदाता जागरूकता के लिए बनाया 100फीट लंबी रंगोली

ABVP रायगढ़ ने मतदाता जागरूकता के लिए बनाया 100फीट लंबी रंगोली

रायगढ़.अखिल भारतीय विधार्थी परिषद रायगढ़ विभाग द्वारा बीते दिनों 7 मई को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु भारत गौरव यात्रा का शुभारंभ रायगढ़ डिग्री कॉलेज से किया गया हैं जिसमे रायगढ़ विभाग के प्रत्येक गाँव एवं शहरों में जाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक एवं उनके लोकतांत्रिक अधिकरों से उनको अवगत किया जा रहा है | अभाविप सदैव अपने विभन्न आयामों के माध्यम से सभी सामाजिक क्षेत्रों में अपना पूर्ण योगदान देती है एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में भी #NationFirstVotingMust का नारा लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है इसी कड़ी में अभाविप के कार्यकर्ताओं शत प्रतिशत मतदान एवं मतदाता जागरूकता के लिए रायगढ़ अंबेडकर चौक में 100फीट लंबी रंगोली बनाकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया|

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical