प्रियंका बनी भवप्रीता गरबा नाइट्स की क्विन…..
श्लोक बने डांडिया किंग, सौम्या भारती रनर अप रही…
भवप्रीता गरबा नाइट्स का हुआ भव्य समापन….
रामलीला मैदान मे 22 सितंबर से चल रहे गरबा नाइट्स का भव्य समापन प्रो अम्बिका वर्मा के मुख्य आतिथ्य मे और समाज सेवी महावीर अग्रवाल. शाखा यादव और कुलदीप नर्सिंग के विशिष्ट आतिथ्य मे हुआ। 22 सितंबर से चल रहे इस भवप्रीता गरबा नाइट्स के मुख्य आयोजक साकेत पाण्डेय दिव्या पांडेय आँजनेय पाण्डेय और अनंता पाण्डेय रहे। इस बीच गरबा पंडाल मे छत्तीसगढ़ी फिल्मो के हास्य अभिनेता तरुण बघेल और वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी के निज सचिव कमल पटेल जी का आना सौभाग्य से भरा था। समापन समारोह मे तीनो अतिथियों द्वारा मॉ अम्बे जी की आरती की गई। तत्पश्चात इनका सम्मान समारोह हुआ।
इस बीच आयोजक दिव्या पाण्डेय नें डी डब्ल्यू पी एस के बच्चों के बीच हिंदी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया.युविका राव.. सानवी ठाकुर.. अद्विक चौधरी.. मुवाज अली.. मयंक सागर… धैर्य आरिले… श्रेया सिंह का सम्मान किया गया।
शाखा यादव नें अपने उद्बोधन मे कहा की भवप्रीता गरबा नाइट्स पांच नहीं पुरे पचास साल पूरे करें. चारो आयोजको की भूरी भूरी प्रशंसा की। वही समाज सेवी महावीर अग्रवाल नें कहा की गरबा एक विधा है नृत्य की जिसे भवप्रीता गरबा नाइट्स नें इस माहौल मे इतना विख्यात इसे इस मैदान पर कर दिया है। भवप्रीता गरबा नाइट्स के सभी आयोजको को मैं बधाई देता हूँ। इसके बाद अम्बिका वर्मा सर नें माईक सभाली और कहा की जितने ही ये छोटे छोटे बच्चे इसके लिए उत्साहित है उतना ही उनके अभिभावक भी इसके लिए उत्तरदायी है… भवप्रीता डांस एकेडमी एक एकेडमी नहीं है ये एक गुरुकुल है उसमे अनंता और आँजनेय हीरो को तराश रहे है… जैसे की माता पिता के लिए उनके चार पुत्रो मे एक पुत्र विशेष होता है वैसे ही अनंता को ईश्वर नें खासकर नटराज जी नें अपने कोटे का विशेष आशीर्वाद दिया है.. चक्रधर समारोह का जिक्र करते हुए प्रो अम्बिका वर्मा नें कहा की मेरे 22 साल के सफर मे इस तरह का नृत्य नहीं देखा। किस बच्ची की तारीफ करता सब एक से बढ़कर एक थे। अनंता और आँजनेय नें इन्हे ऐसा तैयार किया था की मेरे पास कोई शब्द नहीं है… उन्होंने कहा की इस नृत्य नें जब आँजनेय भगवान शिव के गेट अप मे आते है तब ऐसा लगा मानो साक्षात शिव जी अवतरित हुए है… आँजनेय को देखकर ऐसा लगा की अगर शिव जी रहे है तो इसी अवतार मे रहे होंगे। उन्होंने आगे नृत्य को मीरा से भी जोड़ा कृष्ण जी को रसराज बताया. शिव और कृष्ण को गरबा नृत्य से जोड़कर आयोजको को बधाई दी.। अंत मे कुलदीप नर्सिंग आये उनका स्वागत साकेत पाण्डेय नें किया… कुलदीप नें अपने उद्बोधन मे कहा की बहुत ही शानदार आयोजन है मैं प्रारम्भ से इससे जुडा हूँ पहले साल से आज इसको पांच वर्ष हो गए है मैं इससे जुड़कर अपने को गौरवान्वित महसूस करता हूँ जो भी कुछ हुआ यहाँ नहीं होना चाहिए था भैया भाभीजी और मेरे दोनों बच्चों के साथ नहीं होना चाहिए था मैं इस मंच से इन्हे ताकिद करता हूँ की इस तरह का व्यवहार इनका बर्दाश्त नहीं किया जायेगा…..इसके बाद मंच संचालक साकेत पाण्डेय नें माइक आँजनेय को थमाई।
एक्सप्रेशन क्विन सीनियर सिया दुबे ज्यूनियर प्राची गहिर… इनर्जेटिक डांस इशानी पटेल और भूमिका सोनवानी…. बेस्ट मूव परी वर्मा आराध्या बाजपेयी… एक्सेप्रेशन क्विन लविष्का साहू… बेस्ट ड्रेस अप मायरा जैन और प्रिंसेस कुमारी… बेस्ट मेक अप नूपुर महंत और सुनिधि क्षत्रिय… डांसिंग दिवा अवनिका.. ब्यूटी क्विन निर्विका अग्रवाल रिद्धि जायसवाल.. परफार्मर ऑफ़ द डे संस्कृति दुबे और आशिता गुप्ता… बेस्ट मूव श्रेया थवाइट आरना थवाईट प्रज्ञा तिवारी बेस्ट ड्रेस अप मन्नत शर्मा गरबा क्विन रनर अप चेतना मानिकपुरी.सौम्या राज.माही शर्मा देवांशी ठेठवार.अरुमय देवता. आरुषि अग्रवाल…सौम्या भारती… गरबा किंग श्लोक गुप्ता… गरबा क्विन किड आरसी अग्रवाल… गरबा क्विन ज्यूनियर प्रतिज्ञा चुली… गरबा क्विन सीनियर प्रियंका राठौर बनी.. मंच संचालन साकेत पाण्डेय और आँजनेय नें किया अनंता पाण्डेय नें सभी प्रतिभागियो को एवार्ड दिया और आभार प्रदर्शन दिव्या पाण्डेय नें किया।