Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogरायगढ़ में महाराजा अग्रसेन जयंती की धूम

रायगढ़ में महाराजा अग्रसेन जयंती की धूम

रायगढ़ में महाराजा अग्रसेन जयंती की धूम, अग्रसेन जयंती में विविध प्रतियोगिता का आयोजन

छोटे बच्चे का मुह झूठा करा अन्नप्राशन संस्कार वात्सल्य से झूम उठा भवन परिसर

मारवाड़ी थाली में छत्तीसगढ़ी व्यंजन दिखी छत्तीसगढ़ प्रदेश की पारंपरिक झलक

आईपीएल क्रिकेट मैच में पर्पल वैली ब्लास्टर तो बॉक्स क्रिकेट में अंकुर बसंल टीम ने किया कमाल


रायगढ़ – – श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर के अनेक स्थानों में श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति की पहल से अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही है। जिसमें अग्र समाज के प्रतिभावान लोग अपनी कला व प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों की घोषणा भी की जा रही है। सभी विजयी खिलाड़ियों व प्रतिभागियों को श्री अग्रसेन आयोजन समिति की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।



केडीएम टीम ने रचा इतिहास – – रायगढ़ महाराजा श्री अग्रसेन जयंती में आयोजित आईपीएल की तर्ज पर पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट एपीएल शानदार पांच दिवसीय चले मैच के फाइनल मैच में टीम के.डी.एम. एपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया। वहीं पर्पल वैली के. डी. एम. के कप्तान भाई दिनेश गर्ग, खिलाड़ियों में संदीप गुप्ता, शैलेश अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल,पार्थ गोयल और सक्षम अग्रवाल शामिल है। आईपीएल की तर्ज पर पहली बार हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार संचालन प्रभारी मुकेश गोयल प्रखर वक्ता,विनोद महमिया और उनकी पूरी टीम ने शानदार ढंग से किया। आयोजन समिति के संयोजक सुनील (लेन्ध्रा) और अध्यक्ष अनुप रतेरिया ने उनके इस संचालन की सराहना की। वहीं विजयी टीम व उपविजेता टीम का भी सम्मान किया जाएगा।

बेहद रोमांचक और खास रहा बॉक्स क्रिकेट – – मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने बताया कि इस बार रेड क्वीन में आयोजित बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता अत्यंत ही खास रहा जिसमें समाज की बालक व बालिकाओं ने भी अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। इसी तरह बॉक्स क्रिकेट प्रभारी दीपक अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता रेड क्वीन में विगत 13 से 15 सितंबर तक आयोजित की गई थी व 24 टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया था और तेज बारिश होने के बावजूद भी खिलाड़ियों के उत्साह में कमी नहीं आई। वहीं इस बार इस प्रतियोगिता के प्रारुप में परिवर्तन करते हुए बालक व बालिकाओं को भी शामिल किया गया था। जो नवीनता थी साथ ही सभी खिलाड़ियों ने भी पूरे खेल के दौरान उम्दा प्रदर्शन किया।

अंकुर बंसल टीम को मिली शानदार जीत – – उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का फायनल मैच दो बजे रात तक खेला गया जो बेहद ही रोमांचक और हर किसी के लिए यादगार बन गया। वहीं सेमीफाइनल में दो टीम ने प्रवेश किया जो पहली बार खेले। इस टीम की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इन्होंने पूर्व की टीम को शिकस्त देते हुए फायनल में प्रवेश किया और उनमें भी उत्साह अपार रहा व सेमीफाइनलिस्ट स्टार स्ट्राइकर व अग्रसेन स्ट्राइकर रहा।वहीं फायनल मैच में अंकुर बंसल की टीम ने बाजी मारी। इन खिलाड़ियों की प्रतिभा व उत्साह का सम्मान करते हुए युवा उद्योगपति अनूप बंसल ने विजयी टीम व उपविजेता दोनों को 5100 की नगद राशि देकर सम्मानित किया। इसी तरह शिव जगदंबा ने भी विजेता व उपविजेता टीम दोनो को नगद 2100 की राशि देकर सम्मानित किया।

सथिया छाबड़ी से आगाज – – अग्रोहा भवन में आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 18 सितंबर को सुबह 11 बजे सथिया छाबड़ी से कार्यक्रम का आगाज हुआ प्रभारी दर्पणा सिंघल, मीना बेरीवाल, किरण मित्तल, संतोष चिराग, मंजू डालमिया, रेखा गुप्ता, कांता अग्रवाल, ममता कमल अग्रवाल व विनीता मित्तल के सानिध्य में हुई। जिसमें उत्साह से महिलाओं की टीम ने भाग लेकर अपने हुनर से लोगों को निहाल किया।

सभी को भाया छत्तीसगढ़ी व्यंजन – – दोपहर दो बजे अग्रोहा भवन में छत्तीसगढ़ी व्यंजन सामान्य वर्ग में प्रभारी सीमा रतेरिया, पायल अग्रवाल, रानू मित्तल, वंदना रतेरिया, हेमा जय अग्रवाल, ममता सतीश अग्रवाल, रोहिणी अग्रवाल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं छत्तीसगढ़ी व्यंजन की खुशबू से अग्रोहा भवन सुवासित हो गया और उपस्थित लोगों ने छत्तीसगढ़ी लजीज व्यंजनों का स्वाद ले बेहद खुश भी हुए। इसी तरह शाम को चार बजे सामान्य वर्ग विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन प्रभारी प्राची अग्रवाल, लता अग्रवाल, संस्कृति अग्रवाल, पूजा सजन अग्रवाल, प्राची अग्रवाल के सानिध्य में हुई। जिसमें समाज के होनहार बच्चों ने विज्ञान मॉडल का शानदार प्रदर्शन किया जिसे देखकर उपस्थिति लोग खुश हुए साथ ही इनकी प्रदर्शनी की सभी ने सराहना भी की। इसी तरह शाम को शहर की महिला इकाई की सदस्यों ने भव्यता के साथ 108 दीपों से महाराजा अग्रसेन की महाआरती की जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

खोड़िया की प्रस्तुति ने बांधा समां – – अग्रोहा भवन में
आयोजित शाम 5 बजे का हास्य ठिठोली का शानदार कार्यक्रम खोड़िया सभी के लिए अत्यंत ही खास रहा यह मनोरंजनात्मक कार्यक्रम प्रभारी किरण अग्रवाल (राधे) वंदना दिनेश अग्रवाल, संगीता रतेरिया, लक्ष्मी अग्रवाल, पिंकी गोयल, रितिका बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन में हुई। जिसे देखकर उपस्थित लोग हँसते – हँसते लोटपोट हो गए व इस आयोजन की सभी ने बेहद सराहना की व हर प्रस्तुति पर जमकर तालियाँ बजती रही। वहीं शाम सात बजे अग्रोहा भवन में ही रील बनाओ फ्री स्टाइल की प्रतियोगिता प्रभारी आंचल रिषभ अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, शिल्पी कल्पेश अग्रवाल, निशु जिंदल व मोनिका अमलडीया के सानिध्य में हुई। जिसमें समाज के युवा – युवतियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और इस कार्यक्रम का सभी ने भरपूर लुत्फ उठाया।

आज का कार्यक्रम – – श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के कार्यक्रम अंतर्गत अग्रोहा भवन में 19 सितंबर को सुबह दस बजे समधी माला बनाओ फ्री स्टाइल प्रतियोगिता प्रभारी रजनी महमिया, पूजा सिंघानिया, प्रकृति अग्रवाल, डिंपल केडिया व बरखा अग्रवाल के सानिध्य में होगी व दोपहर तीन बजे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सामान्य वर्ग में प्रभारी कौशल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, आशीष गुप्ता, अनमोल अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में होगी। वहीं शाम चार बजे राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता प्रभारी पूजा सांवडिया, संचिता गुप्ता, अजिता अग्रवाल, स्नेहा गोयल, सीमा गुप्ता, रीना तायल के सानिध्य में होगी। इसी तरह रात आठ बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता केवल शादीशुदा महिलाओं के लिए फ्री स्टाइल प्रतियोगिता प्रभारी आंचल अग्रवाल, श्रद्धा मित्तल, दीपा दीपक अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल (कोसा) दीपा दीपक अग्रवाल व सुरेखा विनय अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में होगी।

भव्यता देने में जुटे सदस्यगण – – शहर में अग्र कुलदेव महाराजा अग्रसेन जी की 5149 जयंती अग्रसेन आयोजन समिति की अभिनव पहल से मनाई जा रही है। जिसे कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप) मनीष पालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (दवाई) कमलेश रतेरिया,आर्यन अग्रवाल, मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, आनंद मोदी, दीपक जामगांव, प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया,  मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ऐश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में भव्यता दी जा रही है। जिसमें अग्र समाज के सभी लोग पूरे मनोयोग से समर्पित हैं।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical