पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास स्थान पर तड़के आज सुबह ED के रेड की खबर सामने आ रही है जिसकी जानकारी खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में X के माध्यम से दी है उन्होंने अपने “X” अकाउंट पर लिखा कि
आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है.
अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था.
भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.





