कलमी में डंप हो रही एनटीपीसी की फ्लाईऐश, पर्यावरण विभाग ने पकड़ी 6 गाड़ियां ठोका 4 लाख जुर्माना
एनटीपीसी में फ्लाई एस ट्रांसपोर्टिंग के नाम पर करोड़ो का फर्जीवाड़ा !!
रायगढ़ :- जनकर्म न्यूज
रायगढ़। एनटीपीसी रायगढ़ से निकलने वाली फ्लाई ऐश की सप्लाई में गडबडी जारी है। बुधवार को कलमी गांव में एनटीपीसी की फ्लाई ऐश लेकर पहुंची गाडियों को देख पर्यावरण विभाग को शिकायत की गई। जिस पर टीम ने 6 गाडियों को पकड लिया और फ्लाई ऐश परिवहन में गडबडी बताकर एनटीपीसी लारा पर 4 लाख 5 हजार का जुर्माना लगाया। एन टी पी सी लारा में फ्लाई एस ट्रांसपोर्टिंग में करोड़ों के घोटाले पर पर्यावरण विभाग ने एक प्रकार से मुहर लगा दी क्योंकि जब इन गाड़ियों को फ्लाई एस की डंपिंग बलौदा बाजार व रायपुर में बनाए जा रहे नेशनल हाइव रोड में करनी थी इसके बजाय वे कलमी में डंप कर रही थी। गांव वालों ने पर्यावरण अधिकारियों को इस की सूचना दी अधिकारियों की टीम ने जैसे ही कलमी में छापा मारा तो फ्लाई एस से भरी कई गाड़िया भाग गई लेकिन 6 गाड़िया मौके पर पकड़ा गई। जिनका वाहन क्रमांक सीजी 13 एयू 2301, सीजी 13 बीडी 8909, सीजी 13 ए डब्ल्यू 1384, सीजी 13 एवी 2302, सीजी 13 ए डब्ल्यू 1386 व सीजी 13 ए यू 2299 शामिल हैं। गाड़ियों को जब्त कर अवैध अपव्य डंपिंग करने पर जुर्माना किया गया इस दौरान एनटी पी सी लारा के एक अधिकारी मौजूद थे उन्होंने पर्यावरण टीम को बताया कि इन वाहनों को रायपुर एवं बलौदा बाजार जिलों में लो लाइन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण हेतु भेजा गया था। इसी से साफ है कि एन टी पी सी लारा में बड़े पैमाने पर जीपीएस हैक कर फ्लाइ एश को निर्धारित स्थान की बजाए आसपास के खेत खलिहानों गड्ढों में डंप किया जाता है और पूरी दूरी का फर्जी ट्रांसपोर्टिंग बिल बना कर करोड़ों रुपए की हेराफेरी की जा रही है। एन टी पी सी लारा के अधिकारियों की मिली भगत से उसका भुगतान भी किया जा रहा है इस तरह लंबे समय से यह गोरखधंधा चल रहा है जिसमें अब तक करोड़ों रुपए का घोटाला एन टी पी सी लारा में हो चुका है जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो कई बड़े मगरमच्छ जाल में फंस सकते हैं। बताया जाता है कि एन टी पी सी लारा में फ्लाई एस की ट्रांसपोर्टिंग करने वालों को बड़े रसूख दार राज नेताओं का संरक्षण प्राप्त है कुछ ट्रांसपोर्ट कंपनी में तो भागीदारी होने की भी चर्चा है इसी कारण मीडिया में लगातार समाचार छपने के बाद भी ट्रांसपोर्टिंग का का यह काला धंधा बिना किसी रोक टोक के चल रहा है।
एनटीपीसी ने ट्रांसपोर्टरों पर की कार्रवाई
फ्लाई ऐश परिवहन में धांधली और जीपीएस सिस्टम की अवहेलना कर महारत्न कंपनी को चूना लगाने वाले इन ट्रांसपोर्टर के कारण एनटीपीसी के अफसरों पर उंगली उठी तो देर शाम कंपनी प्रबंधन ने भी कार्रवाई की है। अफसरों ने बताया कि मौके से पकड़ी गई 6 में से 4 गाडियां आफिस इकबाल की हैं। वहीं दो अलग-अगल ट्रांसपोर्टर की है। इन गाडियों में फ्लाई ऐश परिवहन करने से कंपनी ने अब बैन कर दिया है। वहीं प्रत्येक गाडी पर 50 हजार के हिसाब से कंपनी ने जुर्माना लगाया है।




