Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogसंजय अग्रवाल को लायन अध्यक्ष बनने पर शंकराचार्य स्कूल कमेटी ने दी...

संजय अग्रवाल को लायन अध्यक्ष बनने पर शंकराचार्य स्कूल कमेटी ने दी बधाई

संजय अग्रवाल को लायन अध्यक्ष बनने पर शंकराचार्य स्कूल कमेटी ने दी बधाई

खरसिया । नगर में ख्याति प्राप्त शंकराचार्य पब्लिक स्कूल कमेटी ने संजय अग्रवाल को अध्यक्ष बनने की बधाई दी है जिसमे संरक्षक गिरधर गुप्ता अध्यक्ष मनोज अग्रवाल (दवाई) मनोज बंटू, विनय अग्रवाल, सुशील डिम्प्पल, सुनील कबुलपुरिया सहित सभी ट्रस्टियों व शंकराचार्य पब्लिक स्कूल के सभी सर और मैडम ने स्कूल के सचिव संजय अग्रवाल को लायन अध्यक्ष बनने पर बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना करी है, वही अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहां संजय समाजसेवी के साथ शंकराचार्य स्कूल की उच्चस्तरीय शिक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।
लायंस क्लब की नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन लायन ऋषि अग्रवाल की अध्यक्षता में नॉमिनेशन कमेटी के सदस्यों ने सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें नगर की प्रमुख मेडिकल स्टोर के संचालक विभिन्न सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संजय अग्रवाल (मेडिकल) को अध्यक्ष नियुक्त किया गया इसके साथ ही लायन सुन्दरमल चंदवानी को सचिव एवं लायन विनय कबूलपुरिया को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदान की गई है। नव नियुक्त अध्यक्ष लायन संजय अग्रवाल ने कहा वे इंटरनेशनल एवं डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त दिशा निर्देशों के साथ साथ सामाजिक सेवा कार्यों को प्राथमिकता के साथ करते हुए लायंस की गतिविधियों को नई दिशा देंगे। आपको बता दे कि लायन अध्यक्ष संजय अग्रवाल (फंदी) का नगर में होने वाले सामाजिक धार्मिक गतिविधियों में विशेष लगाव और सहयोग रहता है।

पत्रकार संघ ने संजय को दी बधाई

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ खरसिया के अध्यक्ष प्रहलाद बंसल सचिव जगदीस मित्तल कोषाध्यक्ष धीरज राठौर प्रेस क्लब यूनिटी के अध्यक्ष कैलाश गर्ग संरक्षक संटी सोनी पत्रकार कल्याण संघ के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बधाई दी वही प्रहलाद बंसल ने कहां समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने में संजय अग्रवाल का नाम खरसिया में प्रथम पंक्ति में आता है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical