Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogकोलाईबहाल में चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन आरोपियों से 25 लीटर...

कोलाईबहाल में चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन आरोपियों से 25 लीटर महुआ शराब जब्त

कोलाईबहाल में चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन आरोपियों से 25 लीटर महुआ शराब जब्त

रायगढ़ अवैध शराब के विरुद्ध जिलेभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत चक्रधरनगर पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक अतिम शुक्ला के नेतृत्व में दिनांक 06 जून 2025 को ग्राम कोलाईबहाल और जामगांव क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की मुखबिर सूचना पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर तीन अलग-अलग मामलों में कुल 25 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा है। पहली कार्रवाई में ग्राम कोलाईबहाल निवासी चंद्रिका प्रसाद सोनवानी पिता स्व. बंशीलाल सोनवानी उम्र 36 वर्ष को 9 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग ₹1800) के साथ पकड़ा गया। वहीं दूसरी कार्रवाई ग्राम जामगांव कोलाईबहाल क्षेत्र में की गई, जहां आरोपी मुकलेश कुमार पिता किसनपाल उम्र 32 वर्ष, मूल निवासी उत्तर प्रदेश के एटा जिले का पाया गया, जो वर्तमान में कोमसपाली, महापल्ली क्षेत्र में रह रहा था। उसे उसके घर के पास दबिश देकर पकड़ा गया, जिसके पास से 6 लीटर हाथ भट्टी से बनी अवैध शराब (कीमत ₹1200) एवं ₹40 नगद जब्त किए गए। तीसरी कार्रवाई में ग्राम जामगांव कोलाईबहाल में ही रहने वाले दीपक सिदार पिता श्रद्धाकर सिदार उम्र 24 वर्ष निवासी बिंजकोट, थाना चक्रधरनगर को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 10 लीटर अवैध महुआ शराब (कीमत ₹2000) बरामद की गई। तीनों आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग प्रकरण क्रमांक 248/2025, 249/2025 एवं 250/2025 के तहत छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है। इस संपूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक गेंदलाल साहू, सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक रवि साय, महेन्द्र कर्ष, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, मीन केतन पटेल एवं एलिसा टोप्पो की सक्रिय भूमिका रही। चक्रधरनगर पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical