Tuesday, December 2, 2025
Google search engine
HomeBlogछत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीस रायगढ़ का हुआ गठन

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीस रायगढ़ का हुआ गठन

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीस रायगढ़ का हुआ गठन 

संरक्षक के लिए संतोष अग्रवाल रेडक्रास, महेंद्र राजपाल, संजय रतेरिया, नंदलाल मोटवानी,सुभाष अग्रवाल, पवन बसंतानी वही अध्यक्ष पद पर गोपी ठाकुर की हुई ताजपोशी

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीस के प्रदेश अध्यक्ष सतीष थौरानी ने बताया कि उद्योग संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए चेम्बर में पदाधिकारीयों का विस्तार करते हुए रायगढ़ इकाई हेतु संरक्षक, सलाहकार, अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, एवं मीडीया प्रभारी आदि पदों पर मनोनयन किया है जो कि निम्नानुसार है:-
चेंबर के संरक्षक पद पर संतोष अग्रवाल रेडक्रास, महेंद्र राजपाल, संजय रतेरिया, नंदलाल मोटवानी,सुभाष अग्रवाल (मिनरल), पवन बसंतानी को नियुक्त किया गया है वही सलाहकार में भरत वलेचा, प्रांजल तामस्कर, कालिका दत्त पांडेय को शामिल किया गया है।
चेंबर अध्यक्ष के लिए पुनः विश्वास जताते हुए गोपी ठाकुर को मनोनीत किया गया है शेष कार्यकारिणी के रूप में महामंत्री मनीष उदासी कोषाध्यक्ष रवि कटारे उपाध्यक्ष आलोक रतेरिया, अभिलाष कछवाहा, मनोज बेरीवाल, लवली खनूजा, सुनील सोनी, मंत्री के लिए डोलनारायण देवांगन, प्रमोद अग्रवाल, अमित पोपट, ओमप्रकाश साहू, सोमेश पटेल, विनय अग्रवाल, प्रदीप ऋगी, संजय रतेरिया राहुल मोड़ा, मीडीया प्रभारी रतिन्दर राय को शामिल किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए यह उम्मीद की है कि सभी पदाधिकारी प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग के हित में कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ चेम्बर को एक नयी ऊचाईयों पर लेकर जायेगें। गुरुवार की रात को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की नई कार्यकारिणी के गठन की खबर जैसे ही रायगढ़ पहुंची व्यापारी वर्ग में अत्यंत हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया और सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम से मनोनीत पदाधिकारी को बधाइयां का सिलसिला चालू हो गया।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical