अवैध रूप से चल रहे कोयला लोडिंग अनलोडिंग को बंद कराने कलेक्टर से मिले उमेश पटेल, बगैर पर्यावरण की स्वीकृति चल रहा है कारोबार
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र में स्थित रेलवे मालधक्का में अवैध रूप से चल रहे कोयला लोडिंग अनलोडिंग को बंद कराने की मांग को लेकर आज खरसिया विधायक व पूर्व मंत्री उमेश पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल रायगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर साईडिंग को हटाने की मांग की है।
जिलाधीश के नाम सौंपे गए ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि खरसिया के पूर्वी छोर में स्थित रेलवे मालधक्का स्थित है। जहां चावल, गेंहू, नमक, सीमेंट, खाद लोडिंग अनलोडिंग का कार्य होता है। उक्त रेलवे मालधक्का में विगत कुछ माह से कोयला लोडिंग अनलोडिंग का कार्य किया जा रहा है। कोयला लोडिंग-अनलोडिंग के चलते भारी मात्रा में कोयला का धूल और डस्ट उड़ते हैं। जिससे वार्ड नं. 01,02,11,12,13,14 के अलावा पूरा खरसिया प्रभावित हो रहा है। कोयले के उड़ने वाले धूल डस्ट से जहां लोगांे के घरों में खाद्य दूषित हो रहा है वहीं दूसरी ओर घरो में कोल डस्ट आने से लोगों को श्वास संबंधी बीमारियां हो रही है।
शिकायत लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे सुनील शर्मा ने बताया कि वे आज कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे। बगैर पर्यावरण विभाग की स्वीकृति के यह कारोबार चल रहा है। यहां के साईडिंग से उड़ने वाले कोयले के डस्ट से इस क्षेत्र के लोगों बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं का अगर समाधान नही होता है तो आने वाले दिनों में यहां की महिलाएं आंदोलन करने की पूरी तैयारी कर चुकी है।
खरसिया विधायक उमेश पटेल ने बताया कि खरसिया के रिहायशी इलाके में एक रेलवे साईडिंग है। जिसे शासन स्तर पर चावल, राखड के लोडिंग अनलोडिंग के रखा गया है। लेकिन यहां एक लंबे अर्से से कोयले का लोडिंग अनलोडिंग हो रहा है। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर आज वे कलेक्टर से मिलकर लोगों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया गया है।




