डोकरबुडा में नहीं लगेगी बारूद फैक्ट्री– जीएम

नॉन एक्सप्लोसिव इम्यूल्शन मेट्रिक्स का किया जाएगा भंडारण जो कि वाटर इन आयल इम्यूल्शन या slurry मैट्रिक्स होगा
ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसिव्स के जीएम प्रदीप पटनायक का दावा है कि डोकरबुड़ा में विस्फोटक फैक्ट्री नहीं लगेगी। यही नहीं, जीएम पटनायक ने गांव में जनसंपर्क कर ग्रामीणों में खासकर महिलाओं को यह जानकारी दी कि वह बारूद फैक्ट्री नहीं है।
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा तहसील अंतर्गत डोकरबूदा में कम्पनी ने खसरा संख्या 206,207/1,207/2 अपनी हक की भूमि खरीदी है । जिसमें कम्पनी ने भूमि को विधिवत अधिगृहीत कर छत्तीसगढ़ भूमि राजस्व संहिता 1959 और अन्य प्रासंगिक नियमों के तहत कृषि से गैर कृषि भूमि में तब्दील कराया है। साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज माननीय जिला मजिस्ट्रेट (DM) कार्यालय और अन्य सम्बन्धित प्राधिकरणों को प्रस्तुत किया है।
कम्पनी की पृष्ठभूमि:– ब्लैक डायमंड कम्पनी एक 20 वर्ष पुरानी कम्पनी है जो औद्योगिक विस्फोटकों का निर्माण और आपूर्ति में विशेषज्ञता रखती है। हम कोल इंडिया लिमिटेड ,सेल, एनटीपीसी और विभिन्न माइन डेवलपर और ऑपरेटर (MDOS) द्वारा संचालित परियोजनाओं को सेवाएं प्रदान करते हैं।
उत्पाद विवरण:– इस इकाई में नॉन एक्सप्लोसिव इम्यूल्शन मेट्रिक्स का भंडारण किया जाएगा जो कि वाटर इन आयल इम्यूल्शन या slurry मैट्रिक्स होगा। यह उत्पाद न तो कैप सेंसिटिव है और न ही बूस्टर सेंसिटिव है। जिससे यह सबसे सुरक्षित और गैर खतरनाक विस्फोटक प्रमाणित होता है।
नियमों का अनुपालन:– कारखाना विस्फोटक नियम 2008 और अमोनियम नाइट्रेट नियम 2012 के तहत निर्धारित सभी दूरी आवश्यकताओं और नियामक प्रावधानों का पूर्ण पालन करते हुए सभी निर्माण कार्य कराएं जाएंगे।
चरणबद्ध विकाश योजना:–
1.जमीन का घेराव बाउंड्री वाल कराया जाएगा।
- भंडारण का संचालन (SILO) इकाइयों की स्थापना जहां गैर विस्फोटक इम्यूल्शन मेट्रिक्स संग्रहीत किया जाएगा।
पर्यावरणीय सुरक्षा:–इस परियोजना से प्रदूषण उत्सर्जन नगण्य होगा। पर्यावरणीय नियमों के अनुपालन में, कंपनी इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ETP) और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) स्थापित करेगी, ताकि किसी भी संभावित प्रदूषक का सुरक्षित निपटान किया जा सके। इसके अलावा, इस इकाई से कोई विषैला कचरा या गंदा पानी उत्सर्जित नहीं किया जाएगा, जिससे पड़ोस में किसी भी प्रकार की हानि नहीं होगी।
यह अत्यंत दुखद और निराशाजनक है कि सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पूर्ण पालन करने के बावजूद, हमारी कंपनी को अनावश्यक बाधाओं और असहमति का सामना करना पड़ रहा है। ये व्यवधान न केवल हमारे व्यवसाय को प्रभावित कर रहे हैं बल्कि रोजगार के अवसरों, आर्थिक विकास और क्षेत्रीय प्रगति में भी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
डायमंड के जीएम ने यह भी विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास और रोजगार से लेकर विशेष गतिविधियों में कंपनी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही ग्रामीणों के समर्थन और सहयोग से ही कंपनी आगे बढ़ेगी।
हम स्थानीय नागरिकों से अनुरोध करते है,की हमारा साथ दे और सहयोग करे हम ग्रामवासियों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरन निर्मित कर निर्माण कार्य करने की अपेक्षा रखते है।