बस्तर पंडुम के समापन समारोह को अमित शाह ने किया संबोधित
आप अपने हैं, हथियार छोड़ दें… बस्तर से नक्सलियों को गृहमंत्री अमित शाह ने दिया अल्टीमेटम, नक्सलियों से की सरेंडर करने की अपील

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो समझ गए हैं विकास के लिए हाथ में बम गोला, बंदूक नहीं कलम चाहिए। 3 महीने में 521 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। उन्होंने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। हर किसी की सुरक्षा का दायित्व सरकार की है।
बस्तर पंडुम के समापन समारोह को किया संबोधित
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले पहुंचे। यहां उन्होंने मां दंतेश्वरी के दर्शन किए। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मां दंतेश्वरी के दर्शन करके आया हूं अगली चैत्र नवरात्रि तक नक्सल वाद खत्म हो जाएगा। रामलला के ननिहाल से देश को रामनवी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाराज प्रवीण चंद भंजदेव को भी प्रमाण किया, पूरा बस्तर लाल आंतक से मुक्त होने की कगार पर है अगले साल देश के हर कोने से कलाकारों को बस्तर पंडुम लेकर आएंगे। बस्तर पंडुम को इंटरनेशनल ख्याति मिलेगी, इसके लिए काम किया जाएगा। 5 करोड़ का आवंटन इसके लिए किया गया है। गीत संगीत, व्यंजन को मूल रूप में संरक्षित करने का काम पंडुम करेगा। बस्तर के युवाओं को आधुनिक शिक्षा मिले परन्तु अपने संस्कृति और परंपरा को कभी न भूलें। इस बार 7 श्रेणी में पंडुम मनाया जा रहा है, अगले साल 12 श्रेणी में पंडुम मनाया जाएगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हर किसी को घर में चावल पहुंच रहा है ये तभी हो सकता है जब लोग तय करें कि हमारे गांव नक्सल वाद से मुक्त होगा । ऐसे गांव को नक्सल मुक्त घोषित करेंगे और विकास के लिए 1 करोड़ रुपये देंगे। उन्होंन नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि आप बस्तर का विकास नहीं रोक सकते आप भी विकास में हिस्सेदार बनें।
पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इतिहास सिर्फ पुस्तकों में लिखा हुआ नहीं होता है। बस्तर के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने का काम हमारी सरकार ने किया है, कांग्रेस ने गरीबी हटाने का सिर्फ नारा दिया है जबकि हम वास्तव में गरीबों के लिए कार्य कर रहे हैं। भाजपा ने लोगों के लिए घर बनाये, 12 करोड़ घर में शौचालाय बनाया, 70 करोड़ लोगों को अब मुफ्त राशन मिल रहा है। लोगों को मुफ्त में इलाज मिल रहा है, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा नक्सलवाद के खात्मे पर हम दोनों तरफ से आगे बढ़़ रहे है। विकास के लिए हाथ में आईईडी नहीं कलम चाहिए।
2025 में 500 से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया है मार्च 2026 तक लाल आतंक से मुक्त करने का काम किया जाएगा। बस्तर भविष्य का परियाय बनेगा जो पहले कभी गांव विरान थे, आज वहां स्कूलों में घंटी बज रही है। ये ही बस्तर का विकास है। अब नक्सलवाद के साथ कोई समझौता नहीं होगा बस्तर अब आगे बढ़ रहा है और आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है। आपकी सुरक्षा डबल इंजन की सरकार करेगी।